नकुड: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
नकुड [इंद्रेश]। थानाक्षेत्र के ग्राम साल्हापुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
गुरूवार को साल्हापुर में 26 वर्षीया विवाहिता पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने आंशका जतायी की मृतका ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। जबकि परिजनो का कहना है कि मृतका की मौत हार्टअटैक से हुई।
कस्बे मे फलेगमार्च किया
उधर थाना पुलिस ने प्रभारी निरिक्षक सुशील कुमार सैनी के नेर्तत्व में कस्बे मे फलेगमार्च किया। बाबरी मस्जिद ध्वंस की वर्षगांठ के मददेनजर थाना पुलिस ने शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिये फलेगमार्च किया है। पुलिस ने उत्तराखंड के मंगलोर थानाक्षेत्र के खेडा जाट निवासी वांछित अमित राजन उर्फ राजू को गिरफतार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि वह अपहरण व एससी-एसटी के मुकदमे में वांछित चल रहा था।