विवाहिता ने ससुरालियो पर लगाया मारपीट व दुराचार करने का आरोप
देवबंद [24CN]: विवाहित युवती ने ससुरालियों पर दहेज के मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित किए जाने और देवर पर जबरदस्ती दुराचार करने का आरोप लगाते हुए मारपीट किए जाने की कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली में दी तहरीर मे देवबंद क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी विगत 18 सितबंर को उनके ही पास के गांव के निवासी दीपक के साथ हुई थी। पीडिता का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित कर रहे थे। पीडिता का आरोप है कि उसका पति सास देवर शराब पीते है और उसके पति ने पैसे लेकर दो अज्ञात लोगों के साथ उसे भेजने का प्रयास भी किया और बात न मानने पर उसके साथ मारपीट की गई।
पीडिता का यह भी आरोप है कि एक माह पहले देवर ने उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया। विरोध करने पर फिर से मारपीट की गई। पीडिता ने बताया कि वह विगत 16 जनवरी को किसी प्रकार ससुराल से अपनी जान बचाकर मायके आ गई है। पीडिता का कहना है कि यदि उसके पति देवर और सास के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नही की गई तो उसे आत्महत्या को मजबूर होना पडेगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शूरू कर दी है।