साप्ताहिक कफ्र्यू के चलते बाजार बंद, जरूरी सामानो की दुकाने खुली रही चहल पहल

साप्ताहिक कफ्र्यू के चलते बाजार बंद, जरूरी सामानो की दुकाने खुली रही चहल पहल
  • मौहल्ले में गलियो को सैनेटाईजेशन करते पालिका कर्मचारी

देवबंद [24CN] । साप्ताहिक कोरोना कफ्र्यू के दूसरे दिन रविवार को नगर के बाजार पूरी तहर बंद रहे जबकि जरूरी सामान फल सब्जी आदि की दुकानें खुली रही। उधर, नगरपालिका कर्मचारीयों ने नगर के कई इलाकों में सैनिटाइजेशन एवं सफाई अभियान चलाया।

कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सरकारी आदेशों के अनुसार शनिवार और रविवार को कोरोना कफ्र्यू का पालन किया जा रहा है। रविवार को कोरोनो कफ्र्यू और साप्ताहिक बंदी होने कारण शहर की बाजार पूरी तरह बंद रहे। हालांकि दवाई, फल व अन्य जरूरी सामान खरीदने वालों से बाजारों में चहल पहल रही। उधर, नगर पालिका द्वारा साफ सफाई ओर गलियों को सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार के निर्देशन में कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में नाले नालियों व सडकों की साफ-सफाई करने के साथ ही सैनिटाइजर का छिडकाव किया। पोपिन कुमार ने बताया कि केवल साप्ताहिक कफ्र्यू में ही नहीं बल्कि सफाई अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Jamia Tibbia