शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चल रहे 86 UP बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के अंतर्गत मानचित्र राइडिंग व गार्ड ऑफ ओनर का प्रशिक्षण दिया गया
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चल रहे 86 UP बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप CATC-267 कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 30.10.2023 को डॉ. जावेद मलिक ने कैडेट को शिविर मे स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय में संपूर्ण जानकारी दी और स्वस्थ रहने के विषय में बताया। शिविर में कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसाई के द्वारा किया गए निरीक्षण से एनसीसी कैडेटों को लाभ हुआ व उनका उत्साहवर्द्धन हुआ और उन्होंने कैंप के प्रशिक्षण संबंध संपूर्ण पाठ्यक्रम पर विस्तार से संबोधन दिया व कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकमनाएं दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हवलदार प्रेम सिंह, नायाब सूबेदार निशांत सिंह, हरबख्शी सिंह ने मानचित्र राइडिंग के विषय में बताया।
इस कार्यक्रम में ए. एन. ओ. लेफ्टिनेंट अखिलेश श्रीवास्तव जी, द्वितीय ऑफिसर राजीव काम्बोज जी, तृतीय ऑफिसर अधिकारी अमित कुमार, जी सीटीओ संदीप मोगा जी तथा सीटीओ अरुण शर्मा जी ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, के सी ओ नायाब सूबेदार निशांत सिंह, गंगा सिंह, देऊपा जसपाल सिंह तथा बटालियन की एनजीओ बीएचएम कुलदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरनेक सिंह इत्यादि ने प्रतिभा किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीसी के सिविल स्टाफ श्री नवीन गुप्ता जी, श्री सुहेल अहमद तथा श्री राहुल जी का विशेष योगदान रहा। आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह पी.टी. तथा योग का अभ्यास करवाया गया, तथा इसके बाद ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात गार्ड ऑफ ओनर का प्रशिक्षण व फायरिंग का प्रशिक्षण प्रारंभ करवाया गया। फायरिंग प्रशिक्षण में नायब सूबेदार निशांत सिंह तथा हवलदार सोमराज सिंह एनसीओ कुलविंदर सिंह द्वारा कैडेटों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने CATC-267 कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान को कैंप के आयोजन के लिए अनेक शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण कैंप के द्वारा छात्रों में समाज सेवा, अनुशासन, मानचित्र, शस्त्रों का ज्ञान आदि कौशल विकसित होंगे।
इस अवसर पर सी. टी. ओ. अनिल जोशी, महेंद्र सिंह, अरुण शर्मा, वित्त-लेखा अधिकारी जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।