गुजरात कांग्रेस में हलचल! केसी वेणुगोपाल से मिले कई सीनियर लीडर

- गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की
नई दिल्ली: गुजरात कांग्रेस में घमासान की स्थिति है. इस बीच बुधवार को गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इन नेताओं ने राज्य में नए प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नए नेता की जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग की. पार्टी सूत्रों के अनुसार वेणुगोपाल से मुलाकात करने वालों में गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेश रावल, हिम्मत सिंह पटेल, पूर्व सांसद राजू परमार, विधायक शैलेश परमार आदि शामिल थे.
कांग्रेस नेतृत्व के सामने संगठन में बदलाव की मांग उठाई
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व के सामने संगठन में बदलाव की मांग उठाई है. कांग्रेस नेता ने बताया कि बैठक में सभी नेताओं ने मांग उठाई है कि गुजरात में जल्द से जल्द नए प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और प्रभारी की नियुक्ति की जाए. उन्होंने बताया कि राज्य में करीब डेढ़ साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए नई नियुक्तियों के साथ-साथ चुनाव की तैयारियों में भी जुटना है. कांग्रेस नेता बताया कि पार्टी नेतृत्व ने उनको अगले कुछ दिनों में आवश्यक नियुक्तियां करने का आश्वासन दिया है.
किसी नए नेता को तरजीह देने की मांग
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने केसी वेणुगोपाल से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पुराने नेता की बजाए किसी नए नेता को तरजीह देने की मांग की. आपको बता दें कि कांग्रेस को गुजरात स्थानीय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद मार्च में अमित चावड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष पद और परेश धनानी ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रहे राजीव सातव का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था, जिसके बाद से ये तीनों महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे हैं.