मतदाता दिवस पर केएलजीएम इंटर कालजे आयोजित हुए कई कार्यक्रम

मतदाता दिवस पर केएलजीएम इंटर कालजे आयोजित हुए कई कार्यक्रम
मतदान की शपथ लेते छात्र छात्राऐ

छात्राओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रेली

नकुड 25 जनवरी इंद्रेश। नगर के केएलजीएम इंटर कालेज में राष्टरीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने बताया कि कहा कि मतदान से ही गांव ,नगर ,प्रदेश व देश की सरकारो का चयन होता है। मत का अधिकार एक अधिकार ही नंही बल्क् िएक कर्तव्य भी है। वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रेश त्यागी ने इस मौके पर बच्चो को संिवधान के विषय मे जानकारी दी । कहा डा0 भीमराव रामजी अंबेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे समिति के सात सदस्यो ने सविधान का प्रारूप तैयार किया जिसे प्रेम बिहारी नारायाण रायजादा ने कलमबद्ध किया था । संविधान मे नागरिको के अधिकारो के साथ साथ उनके क र्तव्य भी निश्चित किये गये है।

मतदाता जागरूकता निकालती छात्राऐ

इस मोके पर छात्रो ने मतदाता दिवस थीम पर रंगोली बनाई साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किये। साथ ही विद्यालय स्टाफ , छात्र ,छात्राओ को शांतिपूर्ण मतदान करन की शपथ भी दिलायी गयी। इसके अलावा छा़त्राओ ने मतदाताओ को जागरूक करने के लिये मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली । इस मोके पर श्रीमती संध्यासिंह, सहेंद्र पालसिंह, शिवकुमार वर्मा, भारत धमान,अखिलेश द्धिवेंदी , अरूण शर्मा, संजय राणा, संजय शर्मा, मुकेश कुमार, अनुज कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia