मंसूर बदर ने लगातार पांचवीं बार हासिल की जीत

- सहारनपुर में लगातार पांचवीं बार जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित पार्षद मंसूर बदर।
सहारनपुर। सहारनपुर नगर निगम के सैक्टर 43 से वरिष्ठ समाजसेवी मंसूर बदर ने सभासद पद पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। मंसूर बदर का परिवार लगातार दसवीं बार सहारनपुर से चुनाव जीतने में कामयाब रहा। गौरतलब है कि सहारनपुर नगर निगम के वार्ड 43 में पार्षद पद पर मंसूर बदर ने दूसरी बार जीत हासिल की।
मंसूर बदर इससे पूर्व सहारनपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में भी तीन बार सभासद चुने जा चुके हैं। जबकि उनकी मां अफसरी बदर भी सहारनपुर नगर पालिका परिषद में सभासद पद का चुनाव जीतकर हेल्थ कमेटी की चेयरमैन रही हैं। जबकि उनके पिताजी अयूब हसन बदर चार बार नगर पालिका परिषद के सभासद रह चुके हैं। बदर परिवार द्वारा लगातार दसवीं बार जीत हासिल कर प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। नवनिर्वाचित पार्षद मंसूर बदर ने अपनी जीत का श्रेय अपने काम व वार्ड की जनता को दिया है।
