140 करोड की आबादीवाला देश ट्रंप के पचास फिसदी टैरिफ को नाकाम कर देगा: मनोज गोयल

140 करोड की आबादीवाला देश ट्रंप के पचास फिसदी टैरिफ को नाकाम कर देगा: मनोज गोयल
फोटेा नयागांव में किसानो से बात करते खादी एवं ग्रामौद्यौग के अध्यक्ष मनोज गोयल

स्वदेशी प्रधानमंत्री का मूल मंत्र, भारत सरकार वेकेल्पिक बाजार ढुंढने का भी प्रयास कर रही है

नकुड 3 सितबंर इंद्रेश। खादी एवं ग्रामोद्यौग आयोग के अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा है कि ट्रंप द्वारा भारत पर पचास फिसदी टैरिफ लगाने से भारत पर कोई प्रभाव पडने वाला नहीं है। भारत एक चालिश करोड भारतवासियों का देश है। यंहा का घरेलु बाजार ही कई देशो से अधिक है। इसेके बावजूद केंद्र सरकार घरेलु उत्पाद को बेचने के लिये वेकेल्पिक बाजारो की तलाश कर रही हैं ।

खादी एव ग्रामोद्यौग के चैयरमैन नयागांव मे एक एफपीओ पर पत्रकारो से बात कर रहे थे। उन्होंन ट्रंप के टैरिफ का क्षेत्र के बीकिपिंग उद्यौग पर पडने वाले प्रभाव के विषय मे पूछने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि भारत स्वंय मे एक बडा बाजार है। प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि कुछ दिन टैरिफ के प्रभाव को सहन करना होगा। केंद्र सरकार अपने स्तर से इस समस्या समाधान का प्रयास कर रही है। अमेरिका ने 1999 मे भारत पर प्रतिबंध लगाये । पंरतु देश ने इन सबका मजबूती से जवाब दिया था।

उन्होंने कहा कि किसानो की आय दुगुनी करने के लिये केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं है। जरूरत यह है कि किसान अपनी आय बढाने के लिये इन योजनाओ का लाभ उठाये। आप खादी ग्रामोद्यौग आयोग को योजना का आवेदन दे। उसे रोका नंही जायेगा। पिछली सरकारो के समय एफपीओ की कल्पना भी मुश्किल थी। आवश्यकता है कि केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ धरातल पर उतरे। वर्तमान मे गांव का युवा किसानी मे नहीें जाना चाहता । वह इन योजनाओ का अपनाकर परिवार की आय बढाने मे अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार देश लोगो की साथ हैं । उनके साथ काम करना चाहती है। उन्होंने एक सवाल के जवाब मे कहा कि इस वर्ष दिवाली खास होने वाली है। जीएसटी कमेटी की आज की बैठक मे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने है। बस यह प्रयास हो कि स्वदेशी अपनाए। जिससे स्थानीय निर्माताओ का होंसला बढे।

ग्रामीणो ने की सिंथेटिक दूध पर नकेल कसने की मांग

इस मौके पर ग्रामीणो ने उनसे नकली दूध पर नकेल कसने की मांग की। ग्रामीणो का कहना था कि यदि सिंथेटिक दूध पर रोक लगे तो किसानो को दूध का अच्छे दाम मिलेगे। जिससे किसानो व गोपालको को लाभ होगा। आयोग के चैयरमैन मनोज गोयल ने किसानो को भरोसा दिया कि स्थानीय प्रशासन से इस विषय पर र्कारवाई करने के लिये कहा जायेगा।

इस मौके पर ग्रामीणो ने खादी ग्रामौद्यौग आयोग के चैयरमैन का फूल बरसाकर स्वागत किया। इस मौके पर चौ0़षिपाल, सुरेशचंद, राजकुमार प्रधान, अरूण चौधरी, राजपालसिंह प्रधान, वरिष्ठ भाजपा नेता डा0 ओमपालसिंह, चौ0कर्मसिंह, कुलदीप सिंह, मा0 ओमसिंह, सत्यपालसिंह,सुरेशपालसिंह, मांगेराम, रतनसिंह पितसिंह आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *