Mann ki Baat LIVE Updates:हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी महान परंपराओं को आगे ले जाए-पीएम मोदी
- मन की बात का यह 80वां संस्करण होगा.माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ अफगानिस्तान के ताजा हालात पर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही स्कूल खोले जाने को लेकर भी अपनी राय रख सकते हैं.
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में ‘मन की बात’ (Mann ki baat) करने वाले हैं. पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार इस बार 29 अगस्त को वो लोगों से संवाद स्थापित करते हैं. मन की बात में पीएम मोदी देश के सामने चुनौतियों, कामयाबियों पर ना सिर्फ अपनी राय रखते हैं. इतना ही नहीं अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग विषयों पर हुए संवाद को आम जनता के सामने रखते है. इस बार भी पीएम मोदी मन की बात कर रहे हैं. मन की बात का यह 80वां संस्करण होगा.माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ अफगानिस्तान के ताजा हालात पर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही स्कूल खोले जाने को लेकर भी अपनी राय रख सकते हैं. सोमवार को जन्माष्टमी है. इसे लेकर भी पीएम मोदी कुछ बोल सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को रुकने नहीं देना है. इंदौरा ने स्वच्छता में नई पहचान बनाई है. मधुबनी में गोबर खाद बनाया जा रहा है. स्वच्छता का मंत्र धीमा नहीं पड़ना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर के लोग हमारे अध्यात्म के बारे में सोच रहे हैं. हमारे हर पर्व में संदेश है, संस्कार है. विज्ञान है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज का युवा मन बने बनाए रास्तों पर चलना नहीं चाहता है. वो नए रास्ते बनाना चाहता है. unknown जगह पर कदम रखना चाहता है.मंजिल भी नयी, लक्ष्य भी नए, राह भी नयी और चाह भी नयी, अरे एक बार मन में ठान लेता हैं न युवा, जी-जान से जुट जाता है. दिन-रात मेहनत कर रहा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल जन्माष्टमी का त्योहार है. हम बालकृष्ण से लेकर गीता का ज्ञान देने वाले कन्हैया को जानते हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल जन्माष्टमी का त्योहार है. हम बालकृष्ण से लेकर गीता का ज्ञान देने वाले कन्हैया को जानते हैं.
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसे लोगों ने जो राह दिखाई है उसपर हमें चलाना चाहिए. वर्षों बाद ऐसा वक्त आया है जहां पूरा देश एक मन से जुट रहे हैं. हमें इस मौके का फायदा उठाते हुए अलग-अलग खेल में महारात हासिल करना होगा. गाँव-गाँव खेलों की स्पर्धाएँ निरंतर चलती रहनी चाहिये. आइए हम सभी देश वासी इस मोमेंट को जितना आगे बढ़ा सकते हैं, जितना योगदान दे सकते हैं. सबका प्रयास से इसे करके दिखाते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा मन सर्वोत्तम करना चाहता है. खेल के प्रति उनका आकर्षण बढ़ रहा है. देश के युवा कुछ अलग करना चाहते हैं. देश को इससे नई गति मिलेगी. ओलंपिक में जो भारत के युवाओं ने कर दिया वो विश्व के पटल पर कम होगा. लेकिन विश्वास भरने के लिए बहुत है. देश का युवा रिस्क लेना सीख रहे हैं. हर परिवार में खेल की चर्चा हो रही है. क्या इसे रुकने देना चाहिए. जी नहीं अब देश में खेल, खेलकूद रूकना नहीं चाहिए. सबका प्रयास जरूरी है.
41 साल बाद हॉकी में फिर से जान आई है. ओलंपिक में पदक जीतकर मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी.मेजर ध्यानचंद जी की आत्मा कितना खुश हो रहा होगा ये देखकर.
पीएम मोदी ने ध्यानचंद जयंती पर उन्हें मन की बात में कर रहे हैं याद. इस समय मेजर ध्यानचंद जी की आत्मा जहां भी होगी, बहुत ही प्रसन्नता का अनुभव करती होगी क्योंकि दुनिया में भारत की हॉकी का डंका बजाने का काम ध्यानचंद जी की हॉकी ने किया था
मन की बात पीएम मोदी ने शुरू की. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार. हम सबको पता है आज मेजर ध्यानचंद जी की जन्म जयंती है और हमारा देश उनकी स्मृति में इसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता भी है.
