मतदान पर मनीष सिसोदिया का ट्वीट- पांच साल पहले एक सपना देखा था, आज पूरा हो रहा है

मतदान पर मनीष सिसोदिया का ट्वीट- पांच साल पहले एक सपना देखा था, आज पूरा हो रहा है

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब सभी को 11 फरवरी को आने वाले नतीजों की प्रतीक्षा है। मतदान के बाद से ही भाजपा और आप, दोनों पार्टियां इस बात से आश्वस्त नजर आ रही हैं कि मतदाताओं ने उनके मुद्दे पर ही वोट डाला है।

मतदान की अगली सुबह यानी रविवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि,’पांच साल पहले एक सपना देखा था… काश हमारे देश में चुनाव शिक्षा के मुद्दे पर होने लगें। आज खुशी है कि ये सपना सच हो रहा है। कल दिल्ली के लोगों में, विशेषकर युवाओं में, वोट देते वक्त शिक्षा सबसे अहम मुद्दा रहा।

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने इस बार का चुनाव पिछले पांच साल के कामों का हवाला देते हुए लड़ा है। केजरीवाल को भी हर बार यह बोलते सुना गया कि दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में स्कूलों और अस्पतालों को एक बेहतर रूप दिया है। अगर इस बार सत्ता किसी और पार्टी के पास चली गई तो स्कूल-अस्पताल की हालत फिर से बिगड़ जाएगी।

Jamia Tibbia