जंगपुरा से मनीष सिसोदिया 600 वोट से हारे, बीजेपी उम्मीदवार को दी जीत की बधाई; AAP को बहुत बड़ा झटका
![जंगपुरा से मनीष सिसोदिया 600 वोट से हारे, बीजेपी उम्मीदवार को दी जीत की बधाई; AAP को बहुत बड़ा झटका](https://24city.news/wp-content/uploads/2025/02/sisodia-1738997828.webp)
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी है। सिसोदिया ने अपनी हार स्वीकर करते हुए बीजेपी उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है। पिछले विधानसभा चुनाव यानि कि 2020 में सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार वह सीट बदलकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए।
वहीं, आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया था। प्रवेश वर्मा ने इस चुनाव में अपने सियासी करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
आज न्याय हुआ है- कुमार विश्वास
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की हार आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी की करारी हार पर कुमार विश्वास ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी। अरविंद केजरीवाल की हार को लेकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज न्याय हुआ है। वहीं, मनीष सिसोदिया की हार पर उनकी प्रतिक्रिया अलग थी। कुमार विश्वास ने बताया कि मनीष सिसोदिया की हार की खबर सुनकर उनकी पत्नी रोने लगीं।