नकुड में भगवादकथा के शुभांरभ पर निकाली गयी मंगलकलश यात्रा
- दीप प्रज्वलित कर मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ करते पालिकाध्यक्ष व अन्य
नकुड 16 नवबंर इंद्रेश। ब्रहमलीन संत बाबा बंशीवाले की पे्ररणा से नगर मे प्रतिवर्ष होने वाली श्रीमद भागवत कथा का मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने दीपप्रज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया। मंगल कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकलकर वापस रामलीला मंे पहुचंकर संपन्न हो गयी। गौरतलब है कि बाबा बंशीवाले प्रतिवर्ष नगर के रामलीला भवन में भगवदकथा का आयोजन कराते थे। उनके ब्रहमलीन होने के बाद भी यह पंरपरा यथवत जारी है। पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने इस मौके पर बाबा बंशीवाले को महान संत बताया कहा कि नकुड पर उनका विशेष स्नेह बना रहा है।
मंगलकलश यात्रा मे रघुवीर सैनी, नरेंश जिंदल, मनोज गोयल, आलोक जैन, अनिल गोयल, प्रशांत गोयल, विनीत शर्मा, योगेंद्र कश्यप, रविंद्र धीमान, अमित वर्मा, पुष्पादेवी, प्रेमलता, रेखा प्रमिला, सुशीला, देवांशी, शिवांसी आदि शामिल रहे।