श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर मंगल कलश यात्रा का किया गया आयोजन

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर मंगल कलश यात्रा का किया गया आयोजन
  • मंगल कलश यात्रा निकालते श्रद्धालूगण

देवबंद [24CN]: प्राचीन सिद्ध पीठ श्री राधा रुकमणी वल्लभ मंदिर प्रांगण में श्री कृष्णा कथा का आयोजन अवसर पर बुधवार को श्रीकृष्ण कथा अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान बैंड बाजों के साथ मंगल कलश लेकर सैकड़ों महिलाओं द्वारा ठाकुर जी के भजन कीर्तन करते हुए यात्रा निकाली गई। यात्रा में हरिराज सपत्नीक श्रीमद भागवत पवित्र ग्रंथ को लेकर चले एवं रथ पर विराजमान कथा व्यास श्रद्धेय संत प्रिया दास जी महाराज कलश यात्रा में श्री ठाकुर जी के भजनों का गुणगान करते हुए शामिल रहे।

मंगल कलश यात्रा मंदिर के प्रांगण से शुभारंभ होकर शास्त्री चैक से होते हुए नेचलगढ़ चैक से मंदिर पर समापन किया गया। श्री राधा रुकमणी बल्लभ प्राचीन मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण कथा का आयोजन 9 मार्च से 15 मार्च तक 3 बजे से 600 तक किया जाएगा। जिसमें श्री कृष्ण कथा की अमृत वर्षा श्रद्धेय संत प्रिया दास जी के मुख से होगी उसके उपरांत 16 मार्च दिन बुधवार को मंदिर प्रांगण में होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्री ठाकुर जी के साथ होली उत्सव मैं परम श्रद्धेय बसंत जी द्वारा अपने भजनों व संगीत से भक्तों को सराबोर करेंगे। मंगल कलश यात्रा के दौरान कार्यक्रम संयोजक देवी दयाल शर्मा, अरुण गुप्ता, राजीव शर्मा, सुशील कर्णवाल, नीरज गोयल, सन्नी दत्ता, पंकज गुप्ता, रामनाथ धीमान, राजकुमार जाटव, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


विडियों समाचार