मंडी पुलिस की बड़ी कामयाबी, दबोचे पांच शातिर गौकश

- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर गौकश।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने पशु कटान करने वाले पांच शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौकशी का सामान, मांस व एक जिंदा पशु बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी व उपनिरीक्षक अमित प्रसाद के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला आली में तेलियो वाला चैक के सामने वाली दुकान में बिना अनुमति के पशु कटान करने वाले आरोपियों मुर्सलीन पुत्र अलताफ निवासी मौहल्ला लोहानी सराय थाना कुतुबशेर, बिल्लू पुत्र याकूब निवासी दाऊद सराय थाना कुतुबशेर, मक्की पुत्र हाजी रिजवान निवासी बुड्ढीमाई चैक थाना कुतुबशेर, आबिद पुत्र रशीद अहमद निवासी ढोली खाल व परवेज पुत्र बन्दा हसन निवासी निकट मूसा चैक थाना देहात कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 छूरे नाजायज, 2 दांव, 1 कुल्हाड़ी, 3 स्टील रॉड, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, 2 रस्सी, 2 कुंतल मांस व जिंदा पशु बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान कर दिया।
