मंडी पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, दो शातिर चोर किए गिरफ्तार

मंडी पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, दो शातिर चोर किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 20 लाख रूपए की कीमत के चोरी किए सोने के आभूषण बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रईस अहमद पुत्र नूर अहमद निवासी पीरवाली गली-8 थाना मंडी ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय रास्ते से उसके घर में घुसकर वहां रखे आभूषण चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी, उपनिरीक्षक अवशेष भाटी, व उपनिरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों साऊद पुत्र रईस अहमद व मोईनुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासीगण पीर वाली थाना मंडी को 62 फुटा रोड मंडी समिति के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों कब्जे से चोरी किए गए आभूषण दो गले के सैट, 2 मंगलसूत्र, 1 मटरमाला, 2 जोड़ी टोप्स/झुमकी, 1 जोड़ी टोप्स बरामद कर लिए। बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 20 लाख रूपए बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक श्री त्यागी ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों ने मिलकर रात्रि के समय छत के रास्ते से रईस के घर में घुसकर ताला तोड़कर जेवरात चोरी किए थे जिन्हें आज हम बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।