मंडी पुलिस ने दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार, 332 ग्राम अवैध चरस व 5930 रूपए की नगदी बरामद

मंडी पुलिस ने दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार, 332 ग्राम अवैध चरस व 5930 रूपए की नगदी बरामद
  • सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा दबोचे गए नशा तस्कर।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध चरस व नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

परिक्षेत्र के डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे आपरेशन सवेरा अभियान के मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी व उपनिरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो शातिर नशा तस्करों सैफ पुत्र इस्लाम निवासी चांद कालोनी निकट हलवाईयान मस्जिद थाना मंडी व समीर पुत्र नसीम निवासी कमेला कालोनी  थाना मंडी को कमेला रोड पर सरकारी कमेले के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 332 गा्रम अवैध चरस व 5930 रूपए बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट की धारा- 8/20 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।