मण्डलायुक्त ने गोपाष्टी के पर्व पर किया गौपूजन
सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 ने जनपद के वृहद गोसंरक्षण केन्द्र कलसिया, विकास खण्ड मुजफ्फराबाद में गोपाष्टमी के पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
मण्डलायुक्त द्वारा गोपूजन कर गौमाता को गोग्रास खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा गोपाष्टमी पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया तथा देश की अर्थव्यवस्था में गौवंश के योगदान के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी गायों का विशेष महत्व है। दक्षिण भारत में यदि कोई नया घर बनाता है तो उसमें गृह प्रवेश के समय सबसे पहले गाय का प्रवेश कराया जाता है उसके बाद ही घर का स्वामी प्रवेश करता है क्योंकि गाय में करोडों देवी देवताओं का वास है और वह सभी देवी देवता गाय के माध्यम से गृह प्रवेश के समय अपना शुभाशीष प्रदान करते है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा वृहद गोसंरक्षण केन्द्र से एक गाय गोद लेने की भी घोषणा की जिसका सम्पूर्ण खर्च उनके द्वारा वहन किया जायेगा। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं आमजन को मण्डलायुक्त द्वारा गौवंश के संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया। उन्हेाने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि गौशालाओं में यदि कहीं भी कोई कमी पायी जाती है तो संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर निदेशक पशुपालन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री राजीव कुमार सक्सेना, उप जिलाधिकारी बेहट श्री दीपक कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे।