मंडलायुक्त व डीआईजी ने सुनीं जनसमस्याएं
- सहारनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्या सुनते मंडलायुक्त व डीआईजी।
सहारनपुर [24CN] । मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि व डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनकर अधीनस्थ अधिकारियों को उनका अविलम्ब समाधान कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने तहसील दिवस में जनसमस्याएं सुनने के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण तहसील दिवस में आने वाली समस्याओं का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए ताकि सम्पूर्ण समाधान दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर आने वाले पीडि़त की तसल्ली के साथ समस्या सुनी जाए तथा उसका निस्तारण निस्तारण कराकर पीडि़त को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बंधित समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार गोपेश तिवारी, नायब तहसीलदार अनिल के. राम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
