किसान मेले में मंडलायुक्त ने लाभान्वित किसानों को किए प्रमाणपत्र वितरित
- नानौता में आयोजित किसान मेले का निरीक्षण करते व किसान को प्रमाण पत्र प्रदान करते मंडलायुक्त।
सहारनपुर [24CN] । मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने कहा कि क्षेत्र के किसानों का गत वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए उनके व चीनी मिल द्वारा राज्य सरकार से 45 करोड़ तथा केंद्र सरकार से 25 से 30 करोड़ रूपए ब्याज की मांग की गई है। शीघ्र ही किसानों का गत वष का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया जाएगा। मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि आज नानौता विकास खंड के प्रांगण में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत आयोजित कृषि मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दूसरी किश्त का राज्य सरकार चीनी उद्योग से चीनी बेचकर इस वर्ष का भुगतान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान में सहन करने की क्षमता सबसे अधिक होती है। वह सर्दी, गर्मी व बरसात जैसे मौसम सहन कर अनाज का उत्पादन करता है। इस दौरान उन्होंने किसानों से जैविक खाद का अधिक प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक उत्पादन करने का आह्वान किया तथा कैमिकलयुक्त खाद का प्रयोग करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाना है।
उन्होंने कहा कि मृतक ग्रामीणों व किसानों के परिवारों के वारसान दर्ज कराने की प्रक्रिया 15 जनवरी तक अभियान के रूप में चल रही है। सभी तहसीलों में पहुंचकर 15 जनवरी तक पहुंचकर वारसान दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित बीडीओ की तैनाती शीघ्र कराने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को कार्यालय में नियमित रूप से बैठक कर समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शनी में कृषि विज्ञान केंद्र के डा. प्रमोद कुमार ने कृषकों को आय बढ़ाने के टिप्स देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र पर चलाए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। यशवीर सिंह सैनी द्वारा गेहूं की खेती में उत्तम उर्वरक का उपयोग करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पाले से फसल को बचाने की जानकारी दी। इस दौरान कृषक अरूण कुमार, जयभगवान सिंह, राजबल सिंह समेत कई किसानों ने खेती तथा गन्ना सम्बंधी समस्याएं बताई। इस दौरान उदय ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा नकुक्कड़ नाटक के माध्यम से पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान पीपीओ शिप्रा, खंड विकास अधिकारी, एसडीएम सहारनपुर एस. शर्मा, विमल चौहान द्वारा भी किसानों को विभिन्न जानकारियां दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह व संचालन यशवीर सैनी द्वारा किया गया।
