क्रांति सेना के मण्डल अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- मुकेश त्यागी
देवबंद [24CN] : गांव कुरलकी के ग्रामीणों ने क्रांति सेना के मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्यागी के नेत्रत्व में आज देवबंद एसडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन देकर गांव की समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में शमशान की जगह बहुत कम है और बरसात के मौसम में नदी में पानी आ जाने के कारण कटाव से वह जगह भी खत्म हो जाती है और टीन सैड न होने के कारण बरसात के समय में दाह संस्कार में भी काफी परेशानी होती है उन्होंने एसडीएम से शमशान के लिए उचित स्थान का आवंटन कर उसमें टीन सैड लगाने की मांग की है।।