मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मंडल स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मंडल स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक
सहारनपुर में मंडलस्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक को सम्बोधित करते मंडलायुक्त अटल कुमार राय।

जिला स्तर पर नियमित रूप से हो पर्यावरण समिति की बैठक
मंडल के सभी नगर निकायों में कूडे का शत-प्रतिशत हो डोर टू डोर कलेक्शन’
सर्विस दीजिए लोग सर्विस चार्ज देने को तैयार: मंडलायुक्त

सहारनपुर। मंडलायुक्त  अटल कुमार राय ने निर्देश दिए कि मंडल की सभी नगर निकायों में कूड़े का शत-प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन सुनिश्चित किया जाए। सभी एसडीएम, तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि डोर टू डोर कलेक्शन हो रहा है। निरीक्षण कर रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। मंडलायुक्त श्री राय आज सर्किट हाउस सभागार में जिला स्तरीय पर्यावरणीय समिति की बैठकों की मंडलीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश दिए कि कहीं पर भी कूड़े के ढेर न मिले। शामली से अधिशासी अधिकारियों के उपस्थित न होने पर उनके वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्री राय ने कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण हेतु मंडल में यूनिट स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर अभी से पर्यावरण के बारे में सचेत न हुआ तो आने वाला समय कठिन होगा।

व्यक्तिगत रुचि लेते हुए कार्यों को करें और भविष्य को सुरक्षित करें। पर्यावरण प्रदूषण से सचेत रहें ताकि नए रोगों से बचा जा सके और भविष्य की जनसंख्या का ध्यान रख पाएं। अभी तक मनुष्य के रहने के लिए पृथ्वी ही सबसे सही जगह है। यहां की जलवायु को सुरक्षित करें। पर्यावरण को यदि हम प्रदूषित कर रहे है तो हम निश्चित तौर पर विनाश की और बढ़ रहे है हमें अगली पीढ़ी के सुरक्षित विकास हेतु पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना होगा। हम निरंतर विकास नहीं बल्कि विनाश की दिशा से बचाने के लिए नवाचार करना होगा। वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण के लिए सहारनपुर में दो, मुजफ्फरनगर में 2 मैनुअल 1 ऑनलाइन एवं शामली में 1 मैनुअल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन संचालित है।

नगर निकायों में सहारनपुर नगर में एक एसटीपी जो 38 एम एल डी का है संचालित है तथा इसके साथ ही सहारनपुर नगर में एक एसटीपी निर्माणाधीन है। देवबंद में एक एसटीपी की स्थापना प्रस्तावित है। मुजफ्फरनगर में 04 एसटीपी तथा शामली में 01 एसटीपी संचालित है। बैठक में नगर आयुक्त  संजय चैहान, डीएफओ  शुभम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक यातायात  सिद्धार्थ वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *