सहारनपुर: डीजे को लेकर विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शादी में बज रहे डीजे की धुन पर नाच रहे दो युवकों के बीच किसी बात लेकर हुई कहासुनी में मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ी कि एक युवक ने दूसरे पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली युवक की गर्दन में जा लगी।
परिजन तुरंत ही घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके जांच पड़ताल की। इससे पहले ही आरोपी युवक फरार हो गया। वहीं युवक की हालत गंभीर बताई गई है।
कोतवाल ने बताया कि इस बीच सूरज ने विशाल पर देशी तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें गोली विशाल की गर्दन में जा लगी। गोली लगते ही विशाल जमीन पर गिर गया और मौके पर भगदड़ मच गई।
सूचना पर कोतवाल सुशील सैनी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की। इससे पूर्व ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि अभी तक तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।