बंगाल: उपचुनाव से पहले भवानीपुर की शोला आना मस्जिद में पहुंचीं ममता बनर्जी

- बंगाल: उपचुनाव से पहले भवानीपुर की शोला आना मस्जिद में पहुंचीं ममता बनर्जी
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं. सत्तारूढ टीएमसी समेत सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहीं राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बड़ा दांव चला है. दरअसल, ममता बनर्जी ने सोमवार को अचानक भवानीपुर की शोला आना मस्जिद में जा पहुंचीं. यहां उन्होंने लोगों से बातचीत भी की. आपको बता दें कि नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी के सामने मिली हार के बाद अब ममता को भवानीपुर सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को वोटिंग की जाएगी और 3 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. बंगाल में भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट के लिए भी चुनाव होना है.