ममता बनर्जी ने आवास पर इलेक्शन कमेटी की बुलाई बैठक, आज जारी हो सकती है प्रत्याशियों की प्रथम सूची

ममता बनर्जी ने आवास पर इलेक्शन कमेटी की बुलाई बैठक, आज जारी हो सकती है प्रत्याशियों की प्रथम सूची

कोलकाता । बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने आवास पर पार्टी की इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, बैठक कै बाद मुख्यमंत्री प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगी।

बताया जा रहा है कि इस बार टिकट देने में महिलाओं व युवा वर्ग पर खास फोकस रहेगा। तृणमूल 30 फीसद से अधिक महिलाओं को इस बार टिकट दे सकती हैं। फिल्म जगत से भी कई नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने की तृणमूल तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि इस बार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है। भाजपा से मुकाबले के लिए तृणमूल रणनीति में जुटी हुई है।

इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी युवा और महिलाओं पर दांव खेलने की तैयारी में हैं। बांग्ला फिल्मों के अभिनेता- अभिनेत्रियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं और युवाओं को चुनावी रण में उताकर तृणमूल कांग्रेस बड़ा गेम खेलने की रणनीति बनाई है। कई सीटिंग विधायक, मंत्री तक का पत्ता साफ हो सकता है। खबर है कि सोमवार की शाम को तृणमूल की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। जिसमें 30 फीसद से अधिक महिलाओं को टिकट दिया जा सकता है। अब तक ममता एक साथ 294 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी करती थीं। परंतु, इस बार चरणबद्ध तरीके से भाजपा, कांग्रेस की तरह ही हर चरण के लिए अलग-अलग सूची जारी करने जा रही हैं। प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय लेने के लिए ममता ने अपने वरिष्ठ नेताओं की 12 सदस्यीय कमेटी गठित की है।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(पीके) की टीम की ओर से हर सीट के लिए उपयुक्त प्रत्याशियों की सूची तैयार की गई है। इस सूची में ऐसे लोगों के नाम हैं जिनके बारे में पूरी जानकारी पीके की टीम ने जुटाई है। उसी अाधार पर नाम फाइनल किया जा रहा है। 12 सदस्यीय चुनाव कमेटी द्वारा सुझाए गए नामों पर अंतिम निर्णय ममता कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा कर खुद लेंगी।

माना जा रहा है कि पीके की टीम ने ममता के लिए जो नया चुनावी स्लोगन ‘बंगाल को अपनी बेटी ही चाहिए’ तैयार किया है, उसी अनुसार प्रत्याशियों का भी चुनाव किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को प्रथम चरण के लिए तीस प्रत्याशियों की सूची ममता जारी कर सकती हैं। प्रथम चरण के मतदान के लिए 2 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। इस चरण में सूबे के पांच जिले पुरुलिया की 9, बांकुड़ा की 4, पश्चिम मेदिनीपुर की 6 और पूर्व मेदिनीपुर की सात सीटों पर मतदान होना है।

यह भी पढे >> आमजन को आज से लगेगा कोरोना का टीका, निजी अस्पतालों में 250 रुपये की है पहली (24city.news)


विडियों समाचार