अहमदाबाद विमान हादसे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख, कहा- रिटायर्ड जज से कराई जाए जांच

अहमदाबाद विमान हादसे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख, कहा- रिटायर्ड जज से कराई जाए जांच

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कांग्रेस समेत सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं से घायलों और मृतकों के परिवारों की मदद करने की अपील की।

खरगे ने कहा कि सरकार पीड़ितों को वित्तीय और चिकित्सा सहायता सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की पूरी जिम्मेदारी ले। सरकार को यह तय करना चाहिए कि सभी घायलों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार मिले।

उन्होंने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को या तो सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा जज या रिटायर्ड जज से जांच करानी चाहिए ताकि पता चल सके कि यह दुर्घटना क्यों हुई और इसका कौन जिम्मेदार है। खरगे ने दावा किया कि पायलट पर निर्धारित प्रस्थान समय से पहले उड़ान भरने का कथित दबाव था। केवल जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।

शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस ने अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को असंवेदनशील” करार दिया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अमित शाह की दुर्घटनाओं को कोई नहीं रोक सकता वाली टिप्पणी त्यागपत्र है। जब कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है और लोग मरते हैं, तो गृह मंत्री कम से कम जवाबदेही का वादा तो कर ही सकते हैं, न कि कंधे उचकाकर भाग्य पर भाषण दे सकते हैं। कोई भी दुर्घटना को नहीं रोक सकता एक त्यागपत्र है। अगर कुछ भी नहीं रोका जा सकता, तो हमारे पास मंत्रालय क्यों हैं।

खेड़ा ने कहा कि विमानन दुर्घटनाएं दैवीय कृत्य नहीं हैं – उन्हें रोका जा सकता है। इसीलिए हमारे पास विमानन नियामक, सुरक्षा प्रोटोकॉल और संकट प्रतिक्रिया प्रणालियां हैं। गृह मंत्री के तर्क के अनुसार क्या हमें सुरक्षा बुनियादी ढांचे, विनियमन या संकट की तैयारी में निवेश करना बंद कर देना चाहिए। इसे भाग्य पर छोड़ दो और इसे खत्म कर दो? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा कि क्या केंद्रीय गृह मंत्री को अब यही कहना चाहिए? यह अत्यंत असंवेदनशील है।

शाह ने यह कहा था

शाह ने गुरुवार को कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में ईंधन जलने के कारण तापमान इतना अधिक था कि किसी को बचाने की कोई संभावना नहीं थी।

सीपीआई ने भी की जांच की मांग

माकपा ने शुक्रवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार को इस दुखद घटना की गहन जांच शुरू करनी चाहिए। सीपीआई (एम) ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एअर इंडिया के विमान की दुखद दुर्घटना से बहुत दुखी है। हम दुर्घटना में मारे गए सभी यात्रियों, चालक दल के सदस्यों, मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। भारत सरकार को दुर्घटना की गहन जांच शुरू करनी चाहिए और यह तय करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।