मलिक ने किया भाजपा का चेहरा बेनकाब: नीरपाल

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और किसानों के नेता हैं। भाजपा की केंद्र सरकार उन्हें परेशान या झूठे मुकदमों में फंसाने की हिमाकत न करे अन्यथा इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

चौ. नीरपाल सिंह यहां शाकम्भरी विहार कालोनी में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भाजपा का असली मुखौटा जनता के सामने बेनकाब किया है। अब जनता को समझ जाना चाहिए कि भाजपा कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि श्री मलिक ने भाजपा के कारनामों को उजागर कर देश की जनता की आंखें खोलने का काम किया है। आने वाले समय में फैसला जनता की अदालत में होगा। जनता वोट की चोट से जवाब देगी।

प्रदेशाध्यक्ष दीपक तोमर ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के साथ केवल जाट बिरादरी ही नहीं बल्कि पूरी किसान बिरादरी साथ खड़ी है बल्कि देश का नौजवान भी साथ खड़ा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगराज बालियान, चौ. सतवीसर घिस्सा ने कहा कि सतपाल मलिक ईमानदार छवि वाले नेता है। भाजपा उनकी छवि बिगाडऩे का काम कर रही है जो हम नहीं होने देंगे। इस दौरान चौ. अरविंदम मलिक, नरेंद्र सिरोही, बृजपाल सिंह, सतीश चौधरी, राजदीप ढाका, अनुज वर्मा, विनय तोमर, प्रदीप मलिक, सूरज चौहान, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, योगेश आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia