नाहिद हसन और उनकी मां के खिलाफ हुई द्वेष पूर्ण कार्यवाही

- कैराना विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही होने से सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। आरोप है कि भाजपा सरकार उसके खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाना चाहती है लेकिन सपाई इससे डरने वाले नहीं हैं।
देवबंद [24CN] । मोहल्ला गुज्जरवाडा में आयोजित हुई सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सपा के पूर्व जिला महामंत्री सिकंदर अली ने कहा की सरकार ने द्वेष भावना से ग्रसित होकर विधायक नाहिद मुनव्वर हसन एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को गैंगेस्टर मे निरुद्ध किया है। इस समय प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। सरकार उसकी मुखालफत करने वालों की आवाज दबाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है।
गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चैधरी प्रविंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हिटलर की राह पर चल रही है। देश में अराजकता का माहौल है। सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। लेकिन देश की जनता अबकी बार चुनाव में भाजपा को उसकी हैसियत बता देगी। चैधरी अजहर और कलीम कुरैशी ने कहा कि सपा का एक-एक कार्यकर्ता जुल्म की इस लड़ाई में नाहिद हसन के परिवार के साथ खड़ा है। इंसाफ की लड़ाई सडक़ों पर उतर कर लड़ी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता हाजी जिंदा हसन ने की। सलमान कुरैशी, फारूक अली, असद अंसारी, बबलू, इकबाल भूरा, असलम चैधरी, जावेद खान, चैधरी अथर हसन व हाजी शहजाद आदि मौजूद रहे।