नर सेवा ही नारायण सेवा: मंडलायुक्त

नर सेवा ही नारायण सेवा: मंडलायुक्त
  • सहारनपुर में चिकित्सा शिविर को सम्बोधित करते मंडलायुक्त अटल कुमार राय।

सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई द्वारा 19वां निरूशुल्क चिकित्सा शिविर स्थानीय हुंडई शोरूम के सामने, देहरादून रोड पर आयोजित किया गया।

शिविर का उद्घाटन मंडलायुक्त  अटल कुमार राय, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, एआरटीओ एमपी सिंह, पूर्व सांसद  राघव लखनपाल शर्मा, नगर विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉ. अजय सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

शिविर में उपस्थित मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि बीते 19 वर्षों से व्यापार मंडल द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। कांवडिय़ों के लिए दवाइयां, मसाज मशीन, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा जैसी सेवाएं निरूशुल्क उपलब्ध कराना अत्यंत पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि मैं इस शिविर में आकर अपने को अभिभूत महसूस कर रहा। अन्य वक्ताओं ने भी शिविर की सराहना की।

सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, एआरटीओ एमपी सिंह, विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा व महापौर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यह शिविर हरिद्वार से लेकर पंजाब-हरियाणा तक सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है और निश्चित रूप से यह आगामी दिनों में हजारों कांवडिय़ों के लिए वरदान साबित होगा।

शिविर के दौरान महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल मैनी, महामंत्री पुनीत चैहान एवं कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी ने अतिथियों का पुष्पमालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सेवा में जुटे व्यापारी प्रतिनिधियों और सहयोगियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष सूरज प्रकाश ठक्कर, अध्यक्ष गौरव चोपड़ा, पंजाबी समाज अध्यक्ष पाली कालड़ा, समाजसेवी संजय कर्णवाल, खैराती लाल, पूर्व पार्षद मान सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिव मणि त्यागी, एचडीएफसी बैंक क्लस्टर हेड अमित राणा, डॉ. पुंडीर, संजय भसीन, महामंडलेश्वर धीरजानंद, अनिल कोदंड, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia