सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पंहुचाएं

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पंहुचाएं
  • सभी अधिकारी एवं चिकित्सक अपनी नियुक्ति स्थल पर रात्रि में ठहरें
  • अधिकारी आम जन की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें

सहारनपुर [24CN]। माननीय मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश तथा प्रभारी मंत्री सहारनपुर मण्डल श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी की अध्यक्षता एवं माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उ0प्र0 श्री दिनेश प्रताप सिंह जी एवं राज्य मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री राकेश कुमार राठौर की उपस्थिति में आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे सर्किट हाउस सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मण्डलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था के विषय पर समीक्षा बैठक की।

उक्त के संबंध में मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 द्वारा मण्डल में चल रहे विकास कार्यक्रमों से माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं माननीय मंत्रीगणों को मण्डल के तीनों जनपदों में कोविड के संबंध में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर (आईसीसीसी), ऑक्सीजन प्लांट, गोआश्रय स्थल की व्यवस्था, स्कूल चलो अभियान, मिशन कायाकल्प, चिकित्सालयों में स्वास्थ्य व्यवस्था, गोल्डन कार्ड, मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, गेहूँ क्रय केन्द्र, स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, पुष्टाहार वितरण, विद्युत आपूर्ति, निःशुल्क राशन वितरण, वृक्षारोपण, अधिकारियों के तैनाती स्थल पर रात्रि में ठहरने आदि योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

प्रभारी मंत्री जी ने कोरोना के रोकने के संबंध में प्री प्लानिंग-परफेक्ट प्लानिंग के आधार पर कार्य करने एवं मास्क पहनने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के, गो आश्रय स्थलों में साफ-सफाई के साथ ही चारे की व्यवस्था रखने एवं जन सामान्य को भूसा दान के लिए प्रेरित करने तथा इस योजना के बारे में उन्होने कहा कि यह माननीय मुख्यमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी योजना है इसमें समाज और सरकार जुडकर कार्य करने, स्कूल चलो अभियान के तहत जानकारी लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सीएसआर फण्ड का सदुपयोग करने, चिकित्सालयों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराना एवं वेंटीलेटर, पीकू वार्ड की स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गोल्डन कार्ड की स्थिति के बारे में माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं अन्य मंत्रीगणों को अवगत कराया गया कि सहारनपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर हैैै। राशन कार्ड के संदर्भ में उन्होनें कहा कि राशन कार्ड बनाने में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता के लिए एक समिति का गठन कर सभी विधायकों को इसका सदस्य बनाया जाए। जल जीवन मिशन पर धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसके महत्व को देखते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए।
प्रशासन और सरकार को दोपहिया वाहन बताते हुए दोनो को एक दूसरे का पूरक बताया। इसलिए जनप्रतिनिधियों से संवाद और सम्पर्क को बेहतर करने के लिए माह में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होने श्रम विभाग की योजनाआंे के चिन्हीकरण में जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने का निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विद्युत आपूर्ति के संबंध में दिये गये निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने संबंधित योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक पंहुचाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।

कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. प्रीतिन्द्र सिंह ने मण्डल के खनन, अवैध शराब, मिशन शक्ति, गैंगस्टर एक्ट, यूपी 112 के बारे में अवगत कराया।

उक्त के संबंध में माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं मंत्रीगणों द्वारा निर्देश दिए गये कि इनमें की जा रही कार्यवाही को विधिक रूप से पूर्ण करवाएं ताकि अपराधियों को दण्ड मिल सके। इसके अतिरिक्त बालिकाओं के स्कूल एवं कॉलेजों के खुलने एवं बंद होने के समय पुलिस को तैनात रखने के निर्देश दिए।
उक्त के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर श्री आकाश तोमर द्वारा माननी मंत्री जी को अवगत कराया गया कि यूपी 112 के रिस्पांस टाइम में जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।

मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं मंत्रीगणों को आश्वस्त किया गया कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।
माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं मंत्रीगणों द्वारा बैठक से पूर्व आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जन की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होने सभी चिकित्सकों एवं अधिकारियेां को निर्देश दिए कि अपने नियुक्ति स्थल पर रात्रि में ठहरना सुनिश्चित करें।

बैठक में विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, गंगोह श्री कीरत सिंह, रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, शहर श्री राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर, नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन सहित संबंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।