महाराष्ट्र के गृहमंत्री को कंगना की ललकार ‘कराओ मेरा ड्रग टेस्ट, लिंक निकला तो हमेशा के लिए छोड़ दूंगी मुंबई’
एक और सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला काफी गर्माया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत की बयानबाजी लोगों का खूब ध्यान बटोर रही हैं। कंगना का मुंबई को लेकर दिया बयान अब सियासी मुद्दा बनता जा रहा है। दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना की ड्रग मामले में जांच करने का आदेश दिया। जिसके बाद कंगना ने पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।
- 08 Sep, 2020 05:39 PM
बॉलीवुड तड़का टीम. एक और सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला काफी गर्माया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत की बयानबाजी लोगों का खूब ध्यान बटोर रही हैं। कंगना का मुंबई को लेकर दिया बयान अब सियासी मुद्दा बनता जा रहा है। दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना की ड्रग मामले में जांच करने का आदेश दिया। जिसके बाद कंगना ने पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।
ड्रग्स की जांच को लेकर कंगना ने कहा कि वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। अगर उनका कोई लिंक निकला तो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ देंगी।
I am more than happy to oblige @MumbaiPolice @AnilDeshmukhNCP please do my drug tests investigate my call records if you find any links to drug peddlers ever I will accept my mistake and leave Mumbai forever, looking forward to meet you 🙂 https://t.co/gs3DwcIOvP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 8, 2020
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- ”मैं मुंबई पुलिस और गृहमंत्री अनिल देशमुख पर यह उपकार करके बहुत खुश होऊंगी। कृपया मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए। मेरी कॉल रिकॉर्ड चेक कीजए। अगर किसी ड्रग पैडलर से मेरा लिंक निकलता है तो मैं अपनी भूल स्वीकार करूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी। आपसे मिलने के इंतज़ार में।”
As per request submitted by MLAs Sunil Prabhu & Pratap Sarnaik, I answered in Assembly & said that Kangana Ranaut had relations with Adhyayan Suman, who in an interview said she takes drugs & also forced him to. Mumbai Police will look into details of this: Maharashtra Home Min pic.twitter.com/4ztVcqtP71
— ANI (@ANI) September 8, 2020
इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक्टर अध्ययन सुमन के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए कंगना के ख़िलाफ़ ड्रग्स मामले में जांच करवाने की बात कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल देशमुख ने कहा- ”एमएलए सुनील प्रभु और प्रताप सरनाइक द्वारा दाख़िल अर्ज़ी का जवाब देते हुए मैंने विधानसभा में मैंने उत्तर दिया कि कंगना की अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप थी, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो (कंगना) ड्रग्स लेती थीं और उन पर भी ऐसा करने के लिए दबाव बनाती थीं। मुंबई पुलिस इसकी डिटेल्स की जांच करेगी।”
बता दें, कंगना बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले शिवसेना नेता ने कंगना के लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसका एक्ट्रेस ने मूंहतोड़ जवाब दिया था।