निधि संग्रह अभियान को बनाएं महाअभियान
- रामपुर मनिहारान में आरएसएस की बैठक का दृश्य।
रामपुर मनिहारान [24CN] । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर के लिए निधि संग्रह अभियान 15 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। रामपुर मनिहारान के मौहल्ला शिवपुरी स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रचारक भूपेंद्र कुमार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस अभियान को तन-मन-धन लगाकर महा अभियान बनाएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का दिव्य और भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग देकर द्वार पर आने वाली संग्रह टोली का उत्साह बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता नगर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के घर जाकर भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में समाज के लोगों को सहयोग प्राप्त करें। शहर जिला कार्यावाह हरिओम ने जिला अभियान टोली नगरों व खंडों की घोषणा करते हुए सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख विनय कुमार, जिला संघ चालक संजय कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख नरेंद्र कुमार, जिला सम्पर्क प्रमुख तरसपाल, विहिप जिला कार्यालय प्रभारी डा. वीरेंद्र कुमार, तहसील प्रचारक रमेश कुमार, नगर कार्यवाह राजू, नगर प्रचार प्रमुख अभिषेक, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख रवि कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी, विकास, श्यामलाल, विशाल, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।
