पांवधोई नदी में मेगा सफाई अभियान चलवायें – मण्डलायुक्त

पांवधोई नदी में मेगा सफाई अभियान चलवायें – मण्डलायुक्त

सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

श्री लोकेश एम0 ने आज जोगियान पुल पर पडी गंदगी तथा कूडे के ढेर को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल गंदगी को हटवाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। उन्होने दाल मण्डी पुल पर बनाये गये कूडा कलेक्शन सेन्टर पर बिखरे पडे कूडे पर नाराजगी व्यक्त की।

नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि दाल मण्डी पुल का निर्माण होना है इसलिये कूडा कलेक्शन सेन्टर को खुमरान पुल पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद खुमरान पुल के पास पांवधोई नदी में काफी मात्रा में कूडा पडा होने पर नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मेगा सफाई अभियान चलवाकर नदी से कूडा साफ करवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि उनके द्वारा एक सप्ताह पश्चात पुनः निरीक्षण किया जायेगा।