लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत करें राजस्व वसूली – डॉ0 लोकेश एम0

सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 की अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में कर-करेत्तर राजस्व टास्कफोर्स राजस्व कार्यों की समीक्षा, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

श्री लोकेश एम ने कहा कि राजस्व वसूली मंे तेजी लाई जाए। जिन विभागों की प्रगति धीमी है वो पूरी सक्रियता के साथ राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप करें। उन्होने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि राजस्व की वसूली शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चि करें। वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है ऐसे मे व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करें।

कर-करेत्तर राजस्व में आबकारी, परिवहन, विद्युत की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष की अवशेष अवधि में दिन-प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायी जाए। आबकारी विभाग, खनन विभाग के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर एवं सिंचाई विभाग के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर की वसूली गत वर्ष के सापेक्ष कम होने पर नाराजगी व्यक्त की।

डॉ0 लोकेश एम0 ने मण्डल के नगर निकायों को अपने आय के नये स्त्रोत विकसित करने के निर्देश दिये। शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करने पर जल निगम के 42 प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में होने पर संबंधित के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने पांच वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित वादों को विशेष बल देकर निस्तारित कराया जाए। चकबन्दी के ऐसे प्रकरण जिनमें मा0 उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश प्रभावी है, स्थगन आदेश को निरस्त कराने हेतु शासन स्तर से कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया जाए। बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कराकर आख्या शासन को भिजवाने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री डी.पी.सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहारनपुर श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)  मुजफ्फरनगर श्री अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शामली श्री संतोष कुमार सिंह सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia