यूपी के हरदोई में बड़ा रोड एक्सीडेंट, 10 लोगों की मौत, 4 घायल, मृतकों में 6 महिलाएं शामिल
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है। हादसे में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जानकारी के अनुसार, बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर ग्राम रोशनपुर के पास ऑटो और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बिलग्राम सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों में 6 महिलाएं शामिल
हरदोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा मृतकों में तीन बच्चे और एक पुरुष भी शामिल हैं। कुल 10 लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं। वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला कि एक मोटरसाइकल को बचाने के चक्कर में यह टक्कर हुई।
डीसीएम को लिया गया कब्जे में
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है और ऑटो चालक की पहचान की जा रही है। मृतकों और घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें अच्छा इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में लगातार हो रही सड़क हादसे की घटनाएं
बता दें कि जिले में हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार रात मल्लावां क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिसमें कुन्हलाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। वहीं, सोमवार रात कोतवाली देहात और बघौली थाना क्षेत्र में हुए हादसे में किसान समेत दो लोगों की जान चली गई। अन्य घटनाओं में हरियावां के भदेउरा गांव निवासी गोपेश की सोमवार शाम बघौली के राजेपुर गांव स्थित बहन की ससुराल से आते समय हरदोई-लखनऊ मार्ग पर बम्हनाखेड़ा में बोलेरो की टक्कर लगने से मौत हो गई। उनकी पत्नी घायल हो गईं।