शिक्षण संस्थाओं में मना मेजर ध्यान चंद का जन्म दिवस
- देवबंद के दून वैली स्कूल में हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि अर्पित करता स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी।
देवबंद: नगर की शिक्षण संस्थाओं में मंगलवार को हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। मेजर ध्यान चंद को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।दून वैली स्कूल में स्टाफ व बच्चों ने ध्यान चंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर स्कूल के पांचों सदनों एक्वा,एरिज,इगनिस,दिवम और टैरा हाउस के बीच हैंडबाल प्रतियोगिता हुई। कई रोमांचक मैचों के बाद एक्वा व एरिज सदन की टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल में एक्वा ने एरिज को 6-3 से पराजित किया।प्रधानाचार्या सीमा शर्मा,उपप्रधानाचार्या अंजलि आनंद,क्वालिटी डायरेक्टर अर्चना शर्मा,ब्रांच हैड तनुज कपिल ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।वहीं,आरके पब्लिक स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कक्षा नर्सरी से यूकेजी में अक्षत ने प्रथम, अनिका ने द्वितीय व आरुषि ने तृतीय जबकि कक्षा एक व दो में अन्नया,सुफियान,शौर्य ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा तीन से पांच में अनिकेत,शांतनु व कार्तिक क्रमशरू प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चार में आरुषि व अंश ने प्रथम,रणविजय ने द्वितीय और केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रबंधक राजेश चैहान,डा.कुलदीप राणा,प्रधानाचार्या रेनू शर्मा व उप प्रधानाचार्य मोनिका कपूर ने बच्चों को मेजर ध्यानचंद के जीवन से परिचित कराया