थाना कोतवाली देहात पुलिस की बडी कार्रवाई
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा एकत्र किए गए गैस सिलेंडर।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर व्योग बिंदल एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे माल मुकदमाती निस्तारण अभियान एवं ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत आज महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।
नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह एवं पूर्ति निरीक्षक सहारनपुर के आदेशों का अनुपालन करते हुए थाना कोतवाली देहात के माल गृह में विभिन्न मुकदमों से संबंधित 17 घरेलू गैस सिलेंडरों को सुरक्षा के मद्देनजर इंडेन गैस एजेंसी, पुराना कलसिया रोड, ग्राम ज्ञानगढ़ में दाखिल कराकर विधिक निस्तारण की कार्रवाई पूरी की गई।
पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ऐसे सतत अभियानों का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को सुडृढ़ करना एवं सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करना है। सिलेंडर अभिरक्षा हेतु गठित टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय मनोज यादव, थाना केातवाली देहात प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह, थाना कोतवाली देहात निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेलब अमित पाल अधिकारी शामिल रहे।
