आगरा। मैनपुरी में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। हाईवे के किनारे बने घर में अनियंत्रित ट्रक के घुस जाने से चार लोगाें की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हुए हैं। इस दुर्घटना में मकान क्षतिग्रस्त हो गया था, उसके मलबे के नीचे घर में सोते हुए लोग दब गए थे।

थाना कुरावली क्षेत्र में अनियंत्रित ट्राला जीटी रोड के किनारे बने एक मकान में जा घुसा इस घटना में घर के अंदर मौजूद दंपत्ति और ट्राला के चालक व क्लीनर की मौत हो गई । ट्राला में बैठे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।सोमवार रात सरिया लाद कर एक ट्राला भोगांव से एटा की ओर जा रहा था। थाना कुरावली क्षेत्र में जीटी रोड पर गांव खेरिया पीपल के पास पहुंचा, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा।

ट्राला सड़क किनारे बने मकान में घुस गया। जिससे मकान ढह गया। मकान के अंदर मौजूद रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर विश्राम सिंह और उनकी पत्नी विनोद श्री मलबे में दब गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के क्लीनर अंकित निवासी गांव कुदरकोट रामपुरा थाना एरवाकटरा औरैया व चालक कविंद्र निवासी गांव रुद्रपुर थाना बिशनगढ़ कन्नौज की भी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्राला में सवार यात्री मुनेश कुमार, रामनारायण, अखिलेश, संजीव, देवेंद्र निवासीगण रुद्रपुर थाना बिशनगढ़ कन्नौज , सुनील निवासी गांव भोजपुर थाना बिशनगढ़ कन्नौज घायल हो गए। जानकारी मिलते ही एसपी कमलेश दीक्षित एडीएम रामजी मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मृतक के नाम इस प्रकार हैं

1- रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर विश्राम सिंह

2- विश्राम सिंह की पत्नी विनोद श्री

3- ट्रक चालक कविंद्र निवासी गांव रुद्रपुर थाना बिशनगढ़ कन्नौज

4- ट्रक क्लीनर अंकित निवासी गांव कुदरकोट रामपुरा थाना एरवाकटरा औरैया

jagran

ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त मकान का मलबा हटाती जेसीबी। 

ये हुए हैं घायल

1- मुनेश कुमार पुत्र शेर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रुद्रपुर विशुन गढ़, कन्नौज

2- रामनारायण पुत्र प्रेम चंद्र उम्र 35 वर्ष, निवासी रुद्रपुर , विशुन गढ़ कन्नौज

3- संजीव पुत्र सामंत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी रुद्रपुर, कन्नौज

4- सुनील पुत्र भावर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी भोजपुर, कन्नौज

5- देवेंदर पुत्र गंगा सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी रुद्रपुर , विशुन गढ़, कन्नौज

6- अखिलेश पुत्र राजेश कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी रुद्रपुर विशुनगढ़, कन्नौज