Mahoba Case: निलंबित आइपीएस के घर नोटिस चस्पा करने जाएगी पुलिस, जानिए क्या हो सकती है कार्रवाई

Mahoba Case: निलंबित आइपीएस के घर नोटिस चस्पा करने जाएगी पुलिस, जानिए क्या हो सकती है कार्रवाई

कानपुर । भ्रष्टाचार और क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में निलंबित किए गए एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करने के लिए तैयारी शुरू हो गई। पुलिस की एक टीम सोमवार को नोटिस लेकर राजस्थान जाएगी और फिर कुर्की की नोटिस उनके मकान पर चस्पा करेगी। अदालत से कुर्की की अनुमति मिलने के बाद फरार आइपीएस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इससे पहले पुलिस पूर्व एसपी मणिलाल के घर पर गैर जमानती वारंट का नोटिस भी चस्पा कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आइपीएस के साथ ही एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही के खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। दोनों पुलिसकर्मी जालौन और इटावा के रहने वाले हैं। आइपीएस की तरह वह दोनों भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। हालांकि पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।

महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार समेत तीन पुलिसकर्मी नामजद आरोपित हैं। इन सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। पीडि़त परिवार की मांग पर मामले की विवेचना प्रयागराज पुलिस से कराई जा रही है।

विवेचक एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा हैं। आइजी केपी सिंह के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी और विवेचना के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस पहले भी राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब फिर से एक टीम वहां भेजी जा रही है। एसपी क्राइम का कहना है कि कुर्की की नोटिस चस्पा करने के लिए एक टीम राजस्थान जा रही है। दूसरी टीमें भी लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।

Jamia Tibbia