महेश कुमार को आजाद समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया

नकुड 7 अगस्त इंद्रेश। आजादसमाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन खुराना ने महेशकुमार को पार्टी को जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
गंगोह मे आयोजित एक कार्यक्रम मे भीम आर्मी के राष्टरीय अध्यक्ष विनय रतन व आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन खुराना ने महेश कुमार को जिलाउपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की है। महेश कुमार को नकुड ब्लाक प्रभारी भी नियुक्त किया है। महेश कुमार नकुड के मोहल्ला सुजादपुरा के निवासी है।
महेश कुमार ने इस घोषणा के बाद कहा िकवे पार्टी की जिम्मेदारी की पूरी निष्ठा के साथ पालन करेगे। साथ ही पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करेग। उन्हेाने अपनी नियुक्ति के लिये पार्टी नेर्तत्व का अभार भी जताया।