shobhit University Gangoh
 

भाजपा में मिलता है सभी वर्गा को मान-सम्मान: महावीर

भाजपा में मिलता है सभी वर्गा को मान-सम्मान: महावीर

बेहट [24CN] । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक महावीर राणा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें समाज के सभी वर्गों को सम्मान मिलता है। जबकि अन्य पार्टियां जाति व वर्ग विशेष का तुष्टिकरण कर समाज को तोडऩे में लगी हैं। इसलिए उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

पूर्व विधायक महावीर राणा साढौली कदीम मंडल के गांव कासमपुर के मजरा पाडली में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करती है जिसका प्रमाण सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास वाले फार्मूले से मिलता है जिसके चलते केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकारों में एक ओर जहां चहुंमुखी विकास हो रहा है, वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रभाव बढ़ा है। इसलिए आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ परचम लहराएगी। मंडल अध्यक्ष विजय सैनी ने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों व भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर विपक्षी दलों में बौखलाहट है जिस कारण वे किसान आंदोलन जैसे तरह-तरह के दुष्प्रचार कर रहे हैं जिससे जनता को सावधान रहने व आगामी चुनाव में एक बार फिर भाजपा के हाथ मजबूत करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मिशन 2022 के लिए सेमीफाइनल है जो उसकी दशा व दिशा निर्धारित करने का काम करेगा। इस दौरान ठा. तेजवीर सिंह, अशेाक प्रधान, सुभाष प्रधान, अनिल राणा प्रधान, विनोद राणा प्रमुख, धर्मवीर, जगदीश, राजेश, रमेश, जगराम, भीमसैन, मदन कोटड़ा, नवीन, सुंदर सैनी, अरूण सैनी, रघुवीर प्रधान, प्रिंसपाल, प्रदीप राणा, इमरान मिस्त्री, राजिद, साजिद आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia