महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं रहे, बल्कि वे विचार बन कर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई – मण्डलायुक्त

महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं रहे, बल्कि वे विचार बन कर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई – मण्डलायुक्त

सहारनपुर [24CN] : मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं रहे, बल्कि वे विचार बन कर पूरी दुनिया में पहचान बन चुके हैं। उन्होने कहा कि हम सबको महात्मा गांधी जी के जीवन को पढ़ना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होने गांधी जी के स्वच्छता प्रेम को भी अपने जीवन में उतारने की बात कही। उन्होने कहा कि गांधी जी जो बात दूसरों को कहते थे पहले वे स्वयं खुद पर लागू करते थे। विदेशों में जगह-जगह उनकी मूर्तियां इस बात का प्रमाण है कि गांधी जी के बारे में जिसने भी जाना, बिना प्रभावित हुए नहीं रह पाया। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गाँधी और सादगी के प्रतीक श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करता हूँ।

श्री लोकेश एम0 आज यहां मण्डलायुक्त कार्यालय में महात्मा गांधी व श्री लाल बाहदुर शास्त्री जी की जयंति के अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  महात्मा गाँधी के प्रारंभिक जीवन, उनके परिवार, स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। उन्होंने अपने सपनों के भारत में गांव के विकास को प्रमुखता प्रदान करके उससे देश की उन्नति निर्धारित होने की बात कही थी। गांधी जी ने अपने सपनों के भारत में अपनी व्यापक दृष्टि का परिचय देते हुए ग्रामीण विकास की तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति करके ग्राम स्वराज्य, पंचायतराज, ग्रामोद्योग, महिलाओं की शिक्षा, गांव की सफाई व गांव का आरोग्य व समग्र विकास के माध्यम से एक स्वावलंबी व सशक्त देश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था।
मण्डलायुक्त ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने बेरोजगार लोगों को रोजगार देकर स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी अग्रणि भूमिका को रेखांकित किया। वे स्वतंत्रता के पश्चात एक ऐसे भारत का निर्माण करना चाहते थे जहां ऊंच-नीच और महिला-पुरुष का भेद पूर्णतः समाप्त हो और सभी अपने मताधिकार का विवेकपूर्ण प्रयोग करके अपने प्रतिनिधि का चयन कर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करें।

इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री डी.पी.सिंह, अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र राम, श्री अरविन्द चौधरी, श्री अमित जैन, श्री कर्ण पाल, मीना खोबा तथा आयुक्त कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Jamia Tibbia