शिव पर जलाभिषेक के साथ देवबंद क्षेत्र में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि पर्व
- गुरूवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिव मंदिरों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारे लगी रही। वहीं, नगर व देहात के प्रमुख मंदिरों पर मेलों का भी आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की।
देवबंद [24CN] । देवीकुण्ड रोड स्थित श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर, मोहल्ला लहसवाड़ा स्थित बाबा बालगिरी महादेव मंदिर, शिव चैक स्थित मंदिर के अलावा मानकी स्थित श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर और ध्याना स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और दिन भर मंदिर व आस पास के क्षेत्र बम बम भोले के उदघोषों से गूंजायमान रहे।
श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के उपरांत बेल पत्र, पुष्प, बेर, कददू एंव फल आदि भी अर्पित कर मन्नतें मांगी। मानकी व घयाना गांव के मंदिरों के प्रांगण में पारम्परिक मेले लगे। महिलाओं औश्र बच्चों ने खेल खिलौने व अन्य समानो की जमकर खरीदारी की तथा बच्चों ने झूलों आदि का जमकर मजा लिया। वही, शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्तदुरूस्त की गई थी।