महाराष्ट्रः ऐक्शन में उद्धव सरकार, पालघर में साधुओं की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्रः ऐक्शन में उद्धव सरकार, पालघर में साधुओं की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की निर्मम हत्या करने वाले सभी आरोपी अरेस्ट
  • महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी
  • बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की
  • सोशल मीडिया पर साधुओं की हत्या की घटना को लेकर खासा आक्रोश है

मुंबई
महाराष्ट्र के पालघर जिले में जूना अखाड़े के दो साधुओं की निर्मम हत्या पर उद्धव सरकार ऐक्शन में आ गई है। पुलिस ने साधुओं की हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला था। बीजेपी नेताओं समेत तमाम साधु-संतों ने महाराष्ट्र सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।

घटना के दिन ही आरोपी गिरफ्तार, दिए जाएगा कठोर दंड
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया, पालघर की घटना पर कार्रवाई की गई है। जिन्होंने 2 साधुओं, एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, पुलिस ने घटना के दिन ही उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध और शर्मनाक कृत्य के अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जाएगा।’

क्या था पूरा मामला?
महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं की पीट-पीटकर निर्मम हत्‍या कर दी गई। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई। आरोपियों ने साधुओं के साथ एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। हमले के बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

साधु-संतों ने जताया ऐतराज, रासुका लगाने की मांग
पालघर में साधुओं की हत्या के बाद संत समाज काफी गुस्से में हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने घटना को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी ट्वीट करके आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की है। ऐसा न होने पर उन्होंने भी महाराष्ट्र सरकार को साधुओं के क्रोध का सामना करने की चेतावनी दी।

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी
फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘पालघर में मॉब लिंचिंग घटना का वीडियो हैरान करने वाला और अमानवीय है। ऐसी विपदा के समय इस तरह की घटना और भी ज्यादा परेशान करने वाली है। मैं राज्य सरकार से गुजारिश करता हूं कि वह इस मामले की हाई लेवल जांच करवाएं और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।’


विडियों समाचार