महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन: शरद पवार ने पैसे का लालच देकर वोट मांगने पर जताई चिंता, महायुति के नेताओं पर साधा निशाना

महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन: शरद पवार ने पैसे का लालच देकर वोट मांगने पर जताई चिंता, महायुति के नेताओं पर साधा निशाना

बारामतीः नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP SP) के अध्यक्ष शरद पवार ने स्थानीय निकाय चुनाव में पैसे का लालच देकर वोट मांगने पर चिंता जताई है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वोट चुनाव क्षेत्रों में किए गए काम के आधार पर नहीं, बल्कि फंड के आधार पर मांगे जा रहे हैं।

शरद पवार ने महायुति के नेताओं पर साधा निशाना

शरद पवार ने कहा कि वोट इस बात पर नही मांगे जा रहे कि आपने कितना काम किया है या करने वाले हैं बल्कि मैं आपको बजट दूंगा ,पैसे दूंगा इस आश्वासन पर वोट मांगे जा रहे हैं। यह अच्छी बात नहीं है। स्थानीय निकाय चुनाव स्थानीय स्तर पर लड़े जाते हैं। इसलिए इन चुनावों में राजनीति ना लायी जाय। मुझे इस बार के स्थानीय चुनावों में यह दिखायी पड़ रहा है कि अलग अलग पार्टियों के गुट बन रहे हैं। लेकिन उनमें भी एकता नजर नहीं आती। जनता समझदार है। उन्हें जो निर्णय लेना होगा वो निर्णय जनता लेगी।

शरद पवार ने कहा कि मेरे जैसे लोग पहले भी इन स्थानीय निकाय चुनाव में ज्यादा ध्यान नहीं देते और आज भी ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। कुछ दिनों में चुनाव है तो देखते है कि क्या होता है…। पवार का यह बयान उस समय सामने आया है जब महायुति के नेता स्थानीय चुनाव में कथित तौर पर मतदाताओं को पैसे का लालच दे रहे हैं।

महायुति के नेताओं ने हाल में ही दिया था ये बयान

अजित पवार ने प्रचार दौरे में कहा था कि मैं राज्य का वित्त मंत्री हूं और बजट देना मेरे हाथ में हैं। आप मुझे वोट दीजिये मैं आपके क्षेत्र को बजट दूंगा । भाजपा के नेताओं की ओर से भी बाद में यह कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हैं और सारी कमान उनके हाथों में है। स्थानीय निकाय चुनाव में चल रही इस बयानबाजी के बीच शरद पवार ने सत्ताधारी नेताओं को कहा है कि कौन कितने पैसे बांट सकता है। इसको लेकर स्पर्धा नजर आ रही है। पैसों के दमपर चुनाव जीतना ही अगर लक्ष्य होगा तो फिर इस मुद्दे पर कुछ ना कहना ही सही होगा…।

दो दिसंबर को होगा मतदान

महारष्ट्र में 2 दिसबंर को 246 नगरपरिषद और 42 नगर पंचायत के चुंनाव होने है। स्थानीय स्तर पर हो रहे इन चुनावों में सभी पार्टियों ने अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंन्दे और अजित पवार भी राज्य के अलग अलग हिस्सों में प्रचार कर रहे हैं।


Leave a Reply