महाराष्ट्रः रायगढ़ में पांच इमारत गिरी, मलबे में 50 लोगों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्रः रायगढ़ में पांच इमारत गिरी, मलबे में 50 लोगों के दबे होने की आशंका

मुंबईः महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में सोमवार को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इमारत में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और राहत, बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की 3 टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
PunjabKesari
रायगढ़ के जिलाधिकारी (DM) ने बताया कि इमारत 10 साल पुरानी थी, इसमें 50 परिवार रहते थे। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जानकारी ली है और स्थानीय विधायक और डीएम से बात की है। ठाकरे ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।


विडियों समाचार