महाराष्ट्र चुनाव: आज कई दिग्गज भरेंगे नामांकन, वर्ली सीट पर दिलचस्प मुकाबला
महाराष्ट्र चुनाव में जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। महायुति गठबंधन ने मुंबई की हॉट सीट माने जाने वाली वर्ली में बड़ा दांव खेलते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) से मिलिंद देवड़ा को उतारा है। अब इस सीट पर शिवसेना (UBT) के आदित्य ठाकरे का सामना मिलिंद देवड़ा से होगा, जो इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना रहा है।
रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी ने जिन 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, उसमें दिंडोशी से संजय निरुपम और वर्ली से मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया गया है। इस फैसले के बाद से वर्ली सीट को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
आज कई दिग्गज करेंगे नामांकन दाखिल
आज और कल महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में आज कई बड़े नेता अपना पर्चा दाखिल करेंगे। ठाणे सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बारामती सीट से डिप्टी सीएम अजीत पवार, और माहिम सीट से मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे नामांकन भरने वाले हैं।
अणुशक्तिनगर में सना मलिक और फहाद का मुकाबला
सपा नेता अबु आजमी मानखुर्द-शिवाजी नगर से आज नामांकन करेंगे, जबकि नवाब मलिक कल उसी सीट से पर्चा भरेंगे। नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्तिनगर से चुनाव लड़ने जा रही हैं, जहां उनका मुकाबला एनसीपी (SCP) के फहाद अहमद से होगा।
महाराष्ट्र चुनाव में ‘महा’ मुकाबला
महाराष्ट्र चुनाव में अब तक महायुति ने 288 में से 235 और महाविकास अघाड़ी ने 288 में से 260 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने 121, शिंदे की शिवसेना ने 65, और अजीत पवार की एनसीपी ने 49 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 99, शिवसेना (UBT) ने 85, और एनसीपी (SCP) ने 76 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं।
चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है, ऐसे में पार्टियों को अपने अंतिम उम्मीदवार जल्द ही फाइनल करने होंगे।