धूमधाम से मनाया महाराजा अग्रसेन का 5146वां जन्मदिवस

- महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता: राज्य मंत्री कपिल देव
- ग्रीन फील्ड स्कूल व अन्य छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मोहा सबका मन
नानौता। नगर में वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन का 5146वंा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वसमाज के प्रमुख व्यक्तियों ने महाराज अग्रसेन के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला। बुधवार को नगर के दिल्ली रोड स्थित बैंकट हाल में महाराज अग्रसेन के जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन मा. रामभूल सिंह व कुमुद पुंडीर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ध्वजारोहण भाजपा नेता विवेक नामदेव व रोबिन जैन ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि द्वापर युग के अंत में जन्मे वैश्य समाज के आदिपुरुष, उद्यमशीलता के जनक महाराज अग्रसेन के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए नानौता वैश्य समाज द्वारा सर्वसमाज के साथ मिलकर उनके जन्मोत्सव को मनाने का निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य कदम है। सभी समाजों को इस आयोजन से प्रेरणा लेते हुए महापुरुषों के लिए आयोजित कार्यक्रमों को सर्वसमाज के साथ मिलकर मनाना चाहिए।
इस दौरान ग्रीन फील्ड स्कूल व अन्य छात्राओं द्वारा लक्ष्मी वंदना सहित सुंदर सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में महाराज अग्रसेन के जीवन और आदर्शों के विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में सर्वसमाज के प्रमुख व्यक्तियों ने कहा कि महाराज अग्रसेन द्वारा समाज को जोडऩे के लिए दिया गया एक रूपया एक ईंट का सिद्धांत आज भी कारगर है। कार्यक्रम का संचालन प्रगति सिंघल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य मंत्री जसवंत सैनी , अरविन्द संगल चेयरमेन शामली, पूर्व विधायक महिपाल माजरा, ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा, पूर्व चेयरमैन अफजाल खान, मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ. विक्रम पुंडीर, कुलदीप गर्ग सहित कार्यक्रम आयोजक समिति के सदस्य बालकिशन सिंघल, मुनिराज गर्ग, गुलशन गर्ग, सचिन सिंघल, शिवम अग्रवाल, मयंक सिंघल, आनंद गर्ग, अभिषेक गर्ग और बड़ी संख्या में वैश्य अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे।