धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

- सहारनपुर के नानौता में शोभायात्रा में सबसे आगे चलते घुड़सवार एवं वेशभूषा में सजे समिति के पदाधिकारी एवं बच्चे।
नानौता। नगर में अग्रवाल समाज सभा रजि. की ओर से महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाते हुए नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंडबाजों के साथ निकली सुंदर झांकियों से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया।
बुधवार को यहां अग्रवाल समाज सभा ट्रस्ट नानौता की ओर से महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शोभायात्रा का शुभारंभ हस्तरेखा विशेषज्ञ आचार्य मुकेश मित्तल ने महाराजा अग्रसेन जी की आरती उतार कर किया। शोभायात्रा नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज से शुरू होकर गंगोह रोड, संजय चैक होते हुए देवबंद रोड स्थित एक बैंकटहाल पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के महिलाओं, पुरुषों सहित युवक- युवतियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
शोभायात्रा में मनमोहक झांकियों की छटा देखते ही बनती थी जिनमें महाराजा अग्रसेन के रथ के 18 बाल स्वरूपों की झांकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा के दौरान बैंडबाजों की धार्मिक धुनों से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान अग्रवाल समाज सभा ट्रस्ट नानौता के अध्यक्ष सुनील मित्तल, वीरेन्द्र बंसल, प्रवीण गर्ग, भूषणलाल गर्ग, अरविंद गर्ग, भरत अग्रवाल, अनिल बंसल, सुनील बंसल, विजय बंसल, आकाश गोयल, नीरज सिंघल, अमित गर्ग,धुर्वप्रकाश मित्तल, राहुल अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, अनुपम अग्रवाल, विशाल बंसल, सतीश गर्ग, सरद बंसल, नीरज गर्ग, अर्पण गर्ग, श्रवण मित्तल, कृष्ण गुप्ता, रजत गोयल, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व युवक युवतियां मौजूद रहे।