सभी रोगों का नाश करती है महामृत्युंज्य मंत्री की ऊर्जा
- सहारनपुर में महामृत्युंज्य यज्ञ में पूर्णाहुति देते श्रद्धालु।
सहारनपुर [24CN] । स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि महामृत्युंज्य मंत्र की ऊर्जा सभी रोगों का नाश करती है। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज आज यहां राधा विहार स्थित औघड़दानी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में 24 घंटे के अखंड महामृत्युंज्य एवं महाकाली महायज्ञ की पूर्णाहुति के मौके पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महामृत्युंज्य मंत्र महायज्ञ ब्रह्मांड में सकारात्मकता का सृजन कर सृष्टि को संतुलित कर जनमानस की असाध्य रोगों एवं आपदाओं से रक्षा करता है।
उन्होंने कहा कि महामृत्युंज्यनाथ स्वयं महादेव हैं जो कंठ में विष धारण कर देवताओं तक की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इसका प्रभाव भारत में भयानक रूप धारण कर जनमानस को अपना शिकार बनाकर मृत्यु के मुंह में धकेल रहा है। उन्होंने कहा कि महामृत्युंज्य नाथ से विशेष प्रार्थना की गई है कि अतिशीघ्र कोरेाना महामारी से भारत के सभी जनमानस को मुक्ति दिलाने का काम करें। इस दौरान आचार्य अमित शर्मा, पं. नीरज मिश्रा, पं. योगेश तिवारी, पं. ऋषभ शर्मा, वासुदेव वत्स, नरेश चंदेल, मेहर चंद जैन आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।