‘महाकुंभ का पानी सबसे दूषित, इसमें लाशों को बहाया गया’, जया बच्चन के बयान पर बवाल; गिरफ्तारी की उठी मांग
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की है, जिस पर सियासी बवाल मच गया है। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा कि देश में अगर सबसे दूषित जल कहीं है तो को कुंभ में है। उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि महाकुंभ हादसे के बाद पार्थिव शरीरों को गंगा नदी में बहा दी गईं। यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है। इसपर कोई सफाई नहीं दे रहे हैं। देश के जो असली मुद्दे हैं, वो कोई नहीं उठा रहा है।
महाकुंभ में आम लोगों को कोई नहीं पूछ रहा: जया बच्चन
सपा सांसद ने आगे कहा कि महाकुंभ में लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इस देश में कमजोर लोगों को कोई नहीं पूछता। उनको कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता। VIP’s आते हैं, नहाते हैं और चले जाते हैं। उनको स्पेशल ट्रीटमेंट दी जाती है। आम आदमी के लिए महाकुंभ में कोई मदद नहीं है। राज्य और केंद्र सरकार को सदन में बताना चाहिए कि कुंभ में क्या हुआ है।
VHP ने की गिरफ्तारी की मांग
मौत का आंकड़ा पेश करे सरकार: अखिलेश यादव
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज (04 फरवरी) लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी जानकारी सामने क्यों नहीं आ रही है। मौत की संख्या का डाटा सरकार क्यों छुपा रही है। आंकड़े दबाए, छिपाए और मिटाए क्यों जा रहे हैं।